Siwan : बिहार की EOU यानी आर्थिक अपराध इकाई ने बुधवार को सीवान नगर परिषद की कार्यपालक पदाधिकारी अनुभूति श्रीवास्तव के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में बड़ी कार्रवाई की। EOU की टीमों ने सीवान, पटना और लखनऊ में उनके तीन ठिकानों पर एक साथ छापेमारी शुरू की। इन ठिकानों में लखनऊ के गोमतीनगर, पटना के रूपसपुर स्थित अर्पणा मेंशन और सीवान नगर परिषद कार्यालय शामिल हैं।
EOU की प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ है कि अनुभूति श्रीवास्तव ने अपनी वैध आय से लगभग 79% अधिक संपत्ति अर्जित की है। जांच के दौरान उनके आवास और अन्य परिसरों की गहन तलाशी ली गई। इससे पहले अगस्त 2021 में विशेष निगरानी इकाई (SVU) ने अनुभूति के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया था। इस मामले में आरोप पत्र दाखिल हो चुका है और मुकदमा वर्तमान में न्यायालय में विचाराधीन है। बता दें कि निलंबन से मुक्त होने के बाद हाल ही में अनुभूति को सीवान नगर परिषद में कार्यपालक पदाधिकारी के पद पर पुनर्नियुक्त किया गया था।
Also Read : चौकीदार नियुक्ति परीक्षा 2024 का अंतिम परिणाम जारी, कुल 251 उम्मीदवार चयनित
Also Read : उपराष्ट्रपति पद के NDA उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन ने दाखिल किया नामांकन, PM मोदी रहे मौजूद