Prayagraj : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के शंकरगढ़ क्षेत्र में बीती देर रात STF और झारखंड के कुख्यात माफिया आशीष रंजन उर्फ छोटू सिंह के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में पुलिस की गोली से कुख्यात आशीष जख्मी हो गया। पुलिस ने आशीष को जख्मी अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। उसके पास से STF को एक AK-47 राइफल, 9 एमएम पिस्टल, भारी मात्रा में जिंदा गोलियां और खोखा, तथा एक बाइक बरामद की गई।
पुलिस को मिली इनफार्मेशन के अनुसार आशीष रंजन, जो धनबाद (झारखंड) के जेसी मल्लिक रोड का निवासी है, अपने एक साथी के साथ शिवराजपुर चौराहा, थाना शंकरगढ़ के रास्ते प्रयागराज में किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा था। कई हत्याओं में वांछित और इनामी अपराधी आशीष पर पहले ही पुलिस ने उसके घर पर सरेंडर करने के लिए नोटिस चस्पा किया था।
STF प्रयागराज की टीम ने सूचना के आधार पर शिवराजपुर चौराहा के पास घेराबंदी की। जैसे ही पुलिस ने उसे पकड़ने की कोशिश की, आशीष ने जानलेवा इरादे से पुलिस टीम पर AK-47 और पिस्टल से ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। इस हमले में STF के तीन कर्मचारी जेपी राय, प्रभंजन, और रोहित बाल-बाल बचे। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की आत्मरक्षक फायरिंग में आशीष जख्मी होकर गिर पड़ा।
पुलिस ने तुरंत उसे गिरफ्तार कर नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया पर उसकी मौत हो गई। मौके से बरामद हथियारों और अन्य सामग्री की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस के अनुसार आशीष रंजन कई आपराधिक मामलों में फरार था और उस पर इनाम घोषित था। उसका आपराधिक इतिहास झारखंड और अन्य राज्यों में भी दर्ज है।
Also Read : BREAKING : रांची समेत 6 ठिकानों पर ED की रेड