Ramgarh : रामगढ़ के गोला प्रखंड के हेसापोड़ा गांव में गुरुवार को जंगल में एक नजारा देखने को मिला जब हाथियों के झुंड से बिछड़कर एक हाथिनी और उसका बच्चा कुएं में फंस गए। घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग ने मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। डीएफओ नीतीश कुमार ने बताया कि पिछले एक हफ्ते से हेसापोड़ा जंगल में लगभग 42 हाथियों का झुंड मौजूद था। दो दिन पहले पूरा झुंड बोकारो जिले के जंगल की ओर चला गया था। वन विभाग के अधिकारी मान रहे थे कि झुंड इस इलाके से निकल चुका है।
लेकिन गुरुवार सुबह खबर मिली कि हेसापोड़ा के जंगल में एक हथिनी और उसका बच्चा कुएं में फंस गए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस और ग्रामीण मौके पर जुट गए। वन विभाग के गोला रेंज के अधिकारी और कर्मचारियों ने रैंप बनाकर छह घंटे की कड़ी मेहनत के बाद हाथिनी और उसके बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाला। वन विभाग ने रेस्क्यू ऑपरेशन में स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग की भी सराहना की। डीएफओ नीतीश कुमार ने बताया कि रेस्क्यू में गोला रेंज के अधिकारियों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण रही।
Also Read : नवरात्रि व्रत के दौरान चाय-कॉफी पीना सही या गलत? जानें नियम और स्वास्थ्य सलाह
