Ranchi : झारखंड में नयी टैरिफ दरें 1 मई 2025 से प्रभावी होंगी. झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (JBVNL) द्वारा प्रस्तावित दरों के आधार पर, घरेलू उपभोक्ताओं के लिए प्रति यूनिट बिजली दरों में उल्लेखनीय वृद्धि की गई है. वर्तमान में शहरी क्षेत्रों में घरेलू बिजली की दर 6.65 रुपये प्रति यूनिट है. जिसे बढ़ाकर 8.65 रुपये प्रति यूनिट करने का प्रस्ताव दिया गया था. साथ ही, फिक्स्ड चार्ज को भी 100 रुपये प्रति माह से बढ़ाकर 200 रुपये प्रति माह करने की सिफारिश की गई थी. मार्च में आयोग द्वारा इस प्रस्ताव पर जनसुनवाई की प्रक्रिया पूरी कर ली गई थी. हालांकि, आयोग ने यह स्पष्ट किया है कि इस वर्ष की बढ़ोतरी 50 पैसे से लेकर 1 रुपये प्रति यूनिट तक सीमित रह सकती है. वहीं, मासिक फिक्स्ड चार्ज में भी 20 से 30 रुपये तक की संभावित बढ़ोतरी हो सकती है.
200 यूनिट तक बिजली मुफ्त
राज्य सरकार की ओर से 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली योजना जारी रहेगी, जिससे इस सीमा तक उपयोग करने वाले उपभोक्ताओं पर नयी दरों का कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. 200 से 400 यूनिट के बीच बिजली उपयोग करने वाले उपभोक्ताओं को मामूली प्रभाव झेलना पड़ेगा, हालांकि उन्हें 2 से 3 रुपये प्रति यूनिट तक की सब्सिडी दी जाती है. 400 यूनिट से अधिक बिजली उपयोग करने वाले उपभोक्ताओं पर नये टैरिफ का सबसे ज्यादा असर पड़ेगा, क्योंकि उन्हें न तो कोई सब्सिडी दी जाती है और न ही कोई राहत.
राज्य में दो वर्षों के अंतराल के बाद बढ़ी दरें
गौरतलब है कि पिछले दो वर्षों से बिजली दरों में कोई वृद्धि नहीं की गई थी. इस बार की टैरिफ बढ़ोतरी को लागत में वृद्धि और विद्युत कंपनियों के घाटे की भरपाई के रूप में देखा जा रहा है.
Also Read : विशाखापत्तनम के सिंहाचलम मंदिर में दीवार गिरने से 8 श्रद्धालुओं की गयी जान