Gaya : गया शहर के अलग-अलग इलाकों में बुधवार को पांच घंटे तक बिजली की आपूर्ति बाधित रहेगी। बिजली विभाग द्वारा 11 केवी कंडक्टर की मरम्मत और अपग्रेडेशन कार्य के कारण यह शटडाउन लिया गया है। बिजली सप्लाई सुबह 11:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक बंद रहेगी। इस दौरान कटारी हिल, इस्लामगंज, अंबेडकर मोड़ चौक, एफसीआई रोड और अलगंज रोड नंबर 26 में बिजली नहीं रहेगी। इन इलाकों के सभी घरों और दुकानों में बिजली सप्लाई पूरी तरह ठप रहेगी।
बिजली विभाग के इंजीनियर प्रेम कुमार मणि ने बताया कि यह मेंटेनेंस कार्य जरूरी है। इसके तहत अंबेडकर चौक के पास 11 केवी लाइन पर काम किया जाएगा। साथ ही पुराने और जर्जर तारों व पोलों की मरम्मत भी की जाएगी। इंजीनियर ने कहा कि मेंटेनेंस और अपग्रेडेशन के बाद बिजली लाइन की क्षमता बढ़ेगी और बार-बार होने वाली ट्रिपिंग और फॉल्ट की समस्या कम होगी।
उन्होंने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि विभाग की ओर से पहले ही अलर्ट जारी कर दिया गया है। लोग समय रहते अपने जरूरी काम निपटा लें और पानी आदि की व्यवस्था पहले से कर लें। जैसे ही मेंटेनेंस का कार्य पूरा होगा, बिजली सप्लाई बहाल कर दी जाएगी।

Also Read : BPSSC की तीन बड़ी परीक्षाओं के नतीजे घोषित, दारोगा के 1799 पदों पर नई भर्ती का भी नोटिफिकेशन जारी