Muzaffarpur : बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में गुरुवार को तीन घंटे के लिए बिजली आपूर्ति ठप रहेगी। यह कटौती 11 केवी खबरा फीडर पर मेंटेनेंस और तकनीकी सुधार के लिए की जा रही है। इस दौरान जर्जर तारों और पोलों की मरम्मत, ढीले कनेक्शन को ठीक करने और लोड क्षमता की जांच की जाएगी। सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक बिजली ठप रहेगी।
किन इलाकों में होगा असर?
बिजली विभाग के अनुसार खबरा फीडर से जुड़े खबरा, रामदयालु, सूर्यादय नगर और रामदयालु नगर जैसे इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। उपभोक्ताओं को सलाह दी गई है कि वे जरूरी काम पहले निपटा लें और पानी स्टोर करके रखें।
क्यों हो रही है कटौती?
बिजली विभाग के अधिकारियों ने बताया कि नियमित निरीक्षण में खबरा फीडर की लाइनों और उपकरणों में खामियां पाई गईं। पुराने तार, इंसुलेटर और ढीले कनेक्शन को ठीक करने के लिए यह शटडाउन जरूरी है। यह काम निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए किया जा रहा है।
स्मार्ट सिटी कार्य से भी कटौती
स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट और ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली सुविधाओं के विस्तार के लिए युद्धस्तर पर काम चल रहा है। केबल और गैस लाइन बिछाने के दौरान बिजली चालू रहने से काम में दिक्कत होती है, इसलिए शटडाउन किया जा रहा है। विभाग ने लोगों से सहयोग की अपील की है और कहा है कि मेंटेनेंस पूरा होने के बाद बिजली आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।
लोगों से सावधानी की अपील
बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं से अनुरोध किया है कि वे शटडाउन के दौरान जरूरी काम पहले निपटा लें, ताकि परेशानी से बचा जा सके। पहले भी स्मार्ट सिटी कार्य के कारण शहर में बिजली कटौती हो चुकी है।
Also read : झारखंड में भारी बारिश, तीन जिलों के लिए येलो अलर्ट