Gumla : गुमला जिले के जारी प्रखंड के पारसा गांव में तीन महीने से बिजली आपूर्ति बंद होने से ग्रामीणों को बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि लगभग तीन महीने पहले आकाशीय बिजली गिरने से गांव का मुख्य ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त हो गया था। तब से लेकर अब तक गांव अंधकार में डूबा हुआ है।
ग्रामीणों ने बताया कि बिजली विभाग को कई बार सूचना देने के बावजूद अब तक न तो नया ट्रांसफार्मर लगाया गया है और न ही पुराने की मरम्मत की गई है। इस कारण गांव में दैनिक जीवन और बच्चों की पढ़ाई पर गंभीर असर पड़ा है। बच्चों को रात के अंधेरे में मोमबत्ती या दीया जलाकर पढ़ाई करनी पड़ रही है। इसके अलावा, अंधेरे का फायदा उठाकर सांप-बिच्छू जैसी दिक्कतें भी बढ़ गई हैं, जिससे ग्रामीणों की चिंता और बढ़ गई है। ग्रामीण बिजली विभाग से त्वरित कार्रवाई की मांग कर रहे हैं और जिला प्रशासन से इस समस्या का शीघ्र समाधान करने की अपील कर रहे हैं।
वहीं, जेएमएम प्रखंड सचिव गुलामे मुस्ताफा ने कहा कि यदि एक सप्ताह के भीतर बिजली आपूर्ति बहाल नहीं की जाती है, तो सभी ग्रामीण मिलकर मुख्यमंत्री से शिकायत करेंगे।

Also Read : छठ महापर्व में सुरक्षा को लेकर पुलिस ने कसी कमर, IG ने दिये विशेष दिशा-निर्देश

