Dumka : झारखंड के दुमका जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के सुंदराप्लान गांव में एक डबल मर्डर की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। यहां एक बुजुर्ग दंपति की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई, जबकि उनकी दो बेटियों पर भी हमला कर उन्हें बेतरह जख्मी कर दिया गया।
देर रात हुई घटना
यह वारदात बीती देर रात करीब 2 से 3 बजे के बीच हुई। मृतकों की शिनाख्त साहेब हेम्ब्रम (63) और उनकी पत्नी मंगली किस्कु (60) के तौर पर की गई है। हमले में जख्मी बेटियों के नाम हीरामुनि हेम्ब्रम (25) और बेनी हेम्ब्रम (17) हैं।
जख्मी बेटी ने दी पुलिस को सूचना
घटना के बाद जख्मी बेटी ने पुलिस हेल्पलाइन 112 पर कॉल कर मदद मांगी। सूचना मिलते ही थानेदार अमित कुमार लकड़ा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। दोनों जख्मियों को तुरंत दुमका के फूलो-झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं, बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
प्रेम प्रसंग से जुड़ा हो सकता है मामला
दुमका एसपी पीतांबर सिंह खेरवार ने मीडिया को बताया कि शुरुआती जांच में हत्या के पीछे बड़ी बेटी के प्रेमी का नाम सामने आ रहा है। बताया जा रहा है कि वह पाकुड़ जिले का रहने वाला है और घटना की रात वह घर पर मौजूद था। पुलिस फिलहाल सभी पहलुओं की जांच कर रही है। जख्मियों से पूछताछ के बाद ही घटना के पीछे की असली वजह सामने आ सकेगी।
Also Read : झारखंड कैबिनेट की बैठक आज, कई अहम प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर