आठ साइबर अपराधी चढ़े पुलिस के हत्थे, पांच चकमा देकर फरार

जामताड़ा: बिंदापाथर थाना अंतर्गत चापूड़िया हाई स्कूल के पास से पुलिस ने आठ साइबर अपराधी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. वहीं पांच अपराधी चकमा देकर मौके से फरार हो गए. जामताड़ा एसपी अनिमेष नौथानी को गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर साइबर पुलिस अधिकारियों की एक टीम बनाई. जिसमें पुलिस निरीक्षक विश्वनाथ सिंह, पुलिस निरीक्षक अजय कुमार पंजिकार तथा अन्य पुलिसकर्मी को शामिल करते हुए छापेमारी की गई.

पुलिस मुख्यालय में एसपी अनिमेष नैथानी ने पीसी कर मामले का खुलासा किया. उन्होंने कहा कि सभी के विरुद्ध साइबर एक्ट के तहत विभिन्न धाराओ में मामला दर्ज किया गया है. फरार अपराधियों की तलाश की जा रही है. गिरफ्तार किए गए अपराधियों के पास से 14 मोबाईल, 19 सिमकार्ड, 1 एटीएम कार्ड, 5 मोटरसाइकिल बरामद की गई. ये लोग बिजली बिल जमा नहीं करने तथा बिजली लाइन काटने का मैसेज देकर साईबर ठगी करना और एटीएम कार्ड बंद होने के नाम पर साइबर ठगी करते थे.

इसे भी पढ़ें: बॉक्साइट लदा ट्रक खाई में गिरा, 2 की मौत, 2 की हालत गंभीर, रिम्स रेफर