Pakur : जिले में पैगंबर मोहम्मद की जयंती को ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के रूप में बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। शुक्रवार को पाकुड़ शहर और पूरे जिले में मुस्लिम समुदाय ने जुलूस निकाले। जगह-जगह सिरनी बांटी गई और फूलों की बारिश कर जुलूस का स्वागत किया गया। मस्जिदों को रोशनी से सजाया गया, जिससे जश्न का माहौल बन गया।
हाजी तनवीर आलम ने कहा, “पैगंबर हजरत मोहम्मद पूरी दुनिया के लिए रहनुमा बनकर आए। उन्होंने मानवता को मोहब्बत और अमन का रास्ता दिखाया। उनका जीवन सभी के लिए प्रेरणा है। अपने व्यवहार से उन्होंने गैरों को भी अपना बनाया।”
इस मौके पर लोगों ने भाईचारे के साथ पैगंबर के जन्मदिन पर विश्व शांति के लिए दुआ की और कुरान की तिलावत की। जुलूस में “हुजूर की अमद मरहबा” और “देखो मेरे नबी की शान” जैसे नारे गूंजे। शहर और ग्रामीण इलाकों में जश्न-ए-ईद-मिलाद-उन-नबी का उत्साह दिखा। सुरक्षा के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा।
Also Read : SNMMCH में महिला मरीज की मौ’त के बाद हंगामा, परिजनों ने लगाए लापरवाही के आरोप
Also Read : शिक्षक दिवस पर PM मोदी और मंत्रियों ने शिक्षकों को दी शुभकामनाएं, डॉ. राधाकृष्णन को किया नमन
Also Read : नीतीश कुमार आज पटना को देंगे 1159 करोड़ की सौगात, 17 योजनाओं का करेंगे शुभारंभ