Dumka : दुमका जिले के जामा थाना क्षेत्र के सेजाकोड़ा गांव में ED ने शुक्रवार सुबह छापेमारी की। यह कार्रवाई कोयला कारोबार से जुड़े मामलों की जांच के तहत की गई है। सूत्रों के मुताबिक, ED की टीम कोयला व्यापारी अमर मंडल के घर पर तलाशी ले रही है। अधिकारियों द्वारा अमर मंडल से कई मामलों में पूछताछ भी की जा रही है।

छापेमारी के दौरान किसी तरह की गड़बड़ी न हो, इसके लिए सीआरपीएफ और स्थानीय पुलिस बल को घर के बाहर तैनात किया गया है। ईडी की लगभग 10 से 15 सदस्यों की टीम मौके पर मौजूद है और जांच में जुटी हुई है।

कार्रवाई जारी है और ED टीम कोयला कारोबार में संभावित अनियमितताओं से जुड़े दस्तावेज और सबूत इकट्ठा कर रही है।


Also Read : निर्माणाधीन मकान की सेप्टिक टंकी से युवक का श’व बरामद, ह’त्या की आशंका

