मंत्री आलमगीर आलम के आप्त सचिव संजीव लाल की पत्नी को ईडी ने आज पूछताछ के लिए बुलाया

रांची : मंत्री आलमगीर आलम के आप्त सचिव संजीव लाल की पत्नी को ईडी ने आज (गुरुवार) सुबह 11 बजे पूछताछ के लिए बुलाया है. बरामद पैसों के बारे में ईडी की टीम पूछताछ करेगी. गौरतलब है कि मुख्य अभियंता बीरेंद्र राम से जुड़े मामले में ईडी ने 5 मई को संजीव लाल और उनके नौकर के ठिकानों पर छापेमारी की थी. जहां से उन्होंने 35 करोड़ रुपये से ज्यादा की वसूली की थी. वहीं 6 मई को जांच एजेंसी की टीम ने ठेकेदार राजीव सिंह के घर पर छापेमारी की थी. जहां उनके ठिकानों से 1.5 करोड़ रुपये बरामद किये गये. नकदी बरामद करने के अलावा प्रवर्तन निदेशालय को कई पत्र भी मिले. इसमें अधिकारियों के ट्रांसफर पोस्टिंग से जुड़े दस्तावेज हैं.

इसे भी पढ़ें: Jharkhand Weather : इन 7 जिलों में बारिश के आसार, तेज हवाओं के साथ वज्रपात की आशंका

Exit mobile version