पद से हटाए जाने के बाद आकाश आनंद का आया रिएक्शन, X पर ट्विट कर कही ये बातें

नई दिल्ली: बसपा के नेशनल कोऑर्डिनेटर और उत्तराधिकारी के पद से हटाए जाने के बाद आकाश आनंद का बयान सामने आ है. आकाश आनंद ने मायावती के आदेश को सबसे ऊपर बताते हुए उसे स्वीकार किया है.

बता दें कि आकाश ने सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट कर कहा है कि, ‘आदरणीय बहन मायावती जी, आप पूरे बहुजन समाज के लिए एक आदर्श हैं. करोड़ों देशवासी आपको पूजते हैं. आपके संघर्षो की वजह से ही आज समाज को एक ऐसी राजनैतिक ताकत मिली है. जिसके बलबूते बहुजन समाज आज सम्मान से जीता है. आप हमारी सर्वमान्य नेता हैं.आपका आदेश सिर माथे पे. भीम मिशन और अपने समाज के लिए मैं अपनी अंतिम सांस तक लड़ता रहूंगा.’

बता दें कि 7 मई को बसपा की चीफ मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को पार्टी के नेशनल कोऑर्डिनेटर और अपने उत्तराधिकारी के पद से हटा दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसका ऐलान करते हुए कहा था कि मूवमेन्ट के व्यापक हित में पूर्ण परिपक्वता आने तक उन्हें इन दोनों जिम्मेदारियों से अलग रखा जाएगा.

Exit mobile version