Patna : बिहार विधानसभा चुनाव और 6 राज्यों व जम्मू-कश्मीर में 8 विधानसभा सीटों पर उप-चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने शेड्यूल जारी किया। बिहार में निष्पक्ष और सुचारू चुनाव सुनिश्चित करने के लिए करीब 8.5 लाख कर्मचारियों को तैनात किया गया है। सभी तैनात कर्मचारी जनप्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 28A के तहत चुनाव आयोग के अधीन माने जाएंगे। इसके संबंध में ECI ने गुरुवार को अधिसूचना जारी की है।
कर्मचारियों की तैनाती का विवरण
चुनाव प्रक्रिया के लिए 4.53 लाख मतदान कर्मी, 2.5 लाख पुलिस कर्मी, 28,370 मतगणना कर्मी, 17,875 माइक्रो ऑब्जर्वर, 9,625 सेक्टर अधिकारी और 4,840 मतगणना के लिए माइक्रो ऑब्जर्वर तैनात किए गए हैं। इसके अलावा 90,712 आंगनवाड़ी सेविकाओं को भी जरूरत पड़ने पर तैनात किया जा सकता है।
वोटरों के लिए सुविधा
चुनाव आयोग ने 90,712 बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) और 243 इलेक्टोरल रजिस्ट्रेशन ऑफिसर (ERO) नियुक्त किए हैं। मतदाता ECINet ऐप के जरिए ‘बुक-ए-कॉल टू BLO’ सुविधा से इन अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा, शिकायत या सवाल के लिए कॉल सेंटर नंबर +91 (STD कोड) 1950 पर भी संपर्क किया जा सकता है।

हर सीट पर जनरल ऑब्जर्वर
पहली बार बिहार की सभी 243 विधानसभा सीटों पर एक-एक जनरल ऑब्जर्वर तैनात किया गया है, जो आयोग की आंख और कान की तरह काम करेंगे। इसके साथ ही 38 पुलिस ऑब्जर्वर और 67 खर्च ऑब्जर्वर भी नियुक्त किए गए हैं। ये ऑब्जर्वर अपनी-अपनी सीटों पर रहकर राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों से नियमित मुलाकात करेंगे और उनकी शिकायतों का समाधान करेंगे।
निष्पक्ष चुनाव का वादा
चुनाव आयोग का कहना है कि इतनी बड़ी संख्या में कर्मचारियों की तैनाती से बिहार में निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव सुनिश्चित होंगे।
Also Read : जन सुराज ने जारी की 51 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, प्रशांत किशोर खुद नहीं लड़ेंगे