Patna : दुर्गापूजा 2025 के लिए पटना जिले में इस बार करीब 1,400 पूजा समितियों को लाइसेंस जारी किया जाएगा। जिला प्रशासन ने साफ कर दिया है कि केवल वही पंडाल लाइसेंस पा सकेंगे, जो सुरक्षा मानकों पर खरे उतरेंगे। इस साल 2,000 से ज्यादा समितियों ने लाइसेंस के लिए आवेदन किया है, लेकिन सिर्फ सुरक्षित पंडालों को ही अनुमति मिलेगी।
सख्त होगी सुरक्षा जांच
लाइसेंस देने से पहले पंडालों की ऊंचाई, सीसीटीवी कैमरे, बिजली के खंभों की स्थिति और अन्य सुरक्षा उपायों की कड़ाई से जांच होगी। हर पंडाल का निरीक्षण संबंधित थाना पुलिस करेगी। जो पंडाल सुरक्षा मानकों पर खरे नहीं उतरेंगे, उन्हें लाइसेंस नहीं दिया जाएगा।
बिजली विभाग की तैयारियां
त्योहार के दौरान बिजली से होने वाली दुर्घटनाओं से बचने के लिए बिजली विभाग ने भी कमर कस ली है। 33 केवी और 11 केवी फीडरों की जांच शुरू हो गई है। ढीले तार, ट्रांसफॉर्मर और ब्रेकर की स्थिति की जांच की जा रही है। पंडालों के ऊपर और आसपास की बिजली लाइनों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, ताकि करंट जैसी घटनाएं न हों।
मूर्ति विसर्जन और ट्रैफिक प्रबंधन
लाइसेंस प्राप्त पूजा समितियों को मूर्ति विसर्जन के लिए उचित मार्ग दिए जाएंगे। पुलिस और समितियों के बीच समन्वय बनाकर भीड़ और ट्रैफिक का बेहतर प्रबंधन किया जाएगा। अगले हफ्ते से शांति और सुरक्षा को लेकर पुलिस और पूजा समितियों की बैठकें शुरू होंगी।
प्रशासन की अपील
प्रशासन ने पूजा समितियों से सुरक्षा नियमों का पालन करने और सहयोग करने की अपील की है। जिला प्रशासन का कहना है कि त्योहार को सुरक्षित और शांतिपूर्ण बनाने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।
Also Read : बेखौफ बदमाशों का तांडव : युवक को दिनदहाड़े किया गो’लियों से छलनी