Ranchi : रांची रेल मंडल और दक्षिण-पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल में विकास कार्यों के चलते कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। सिरमटोली सड़क सह रेल ऊपरी पुल निर्माण और रोलिंग ब्लॉक के कारण 23 से 25 मई तक कुछ ट्रेनें रद्द रहेंगी, जबकि कुछ का समय और मार्ग बदला गया है। रेलवे ने इस संबंध में सर्कुलर जारी किया है।
रद्द रहने वाली ट्रेनें (23 मई)
- 18602/18601 हटिया–टाटानगर–हटिया एक्सप्रेस
- 58663/58664 हटिया–सांकी–हटिया पैसेंजर
- 58665/58666 हटिया–सांकी–हटिया पैसेंजर
विलंब से चलने वाली ट्रेनें
- 18035 खड़गपुर–हटिया एक्सप्रेस – 22 व 23 मई को 2 घंटे देरी से खड़गपुर से रवाना होगी।
- 18036 हटिया–खड़गपुर एक्सप्रेस – 24 व 25 मई को 2 घंटे देरी से हटिया से रवाना होगी।
परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेनें
- 18601 टाटानगर–हटिया एक्सप्रेस- 25 मई को चांडिल–गुंडा बिहार–मुरी होते हुए चलेगी (पुराना मार्ग: चांडिल–पुरुलिया–कोटशिला–मुरी)।
- टाटानगर–हटिया एक्सप्रेस – 25 मई को वैकल्पिक मार्ग से चलाई जाएगी।
25 मई तक रद्द/सीमित ट्रेनें
- 18019/18020 झाड़ग्राम–धनबाद–झाड़ग्राम मेमू – 25 मई तक रद्द
- टाटानगर–आसनसोल मेमू – अब 25 मई तक केवल आद्रा तक चलेगी और वहीं से लौटेगी। आसनसोल नहीं जाएगी।
Also Read : फाइबर से लेकर विटामिन-मिनरल्स की कमी को पूरा कर सकता है यह छोटा सा बीज
Also Read : UPSC परीक्षा को लेकर रांची में तैयारी पूरी, 25 मई को होगी एग्जाम
Also Read : सनकी युवक ने दुकानदार पर चाकू से किया हमला, गिरफ्तार
Also Read : बड़ी मछली को बचाने के लिए छोटी मछली को फंसाया जा रहा है : बाबूलाल मरांडी
Also Read : झारखंड में अब तक छह IAS खा चुके हैं जेल की हवा, चार तो रह चुकें हैं रांची के DC… जानें