Patna : पटना AIIMS में बीते 5 दिनों से चल रही डॉक्टरों की हड़ताल को फिलहाल 10 दिनों के लिए रोक दिया गया है। रेजिडेंट डॉक्टरों ने मरीजों की परेशानियों और जनहित को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया है।
डॉक्टरों का कहना है कि उनकी कई प्रमुख मांगें मान ली गई हैं और हिंसा की घटना पर प्राथमिकी भी दर्ज हो चुकी है। हड़ताल की वजह से अब तक करीब 15,000 मरीज बिना इलाज के लौट चुके थे और मंगलवार से ऑपरेशन भी बंद थे।
30 जुलाई की रात विधायक चेतन आनंद और जूनियर डॉक्टरों के बीच हुए विवाद के बाद डॉक्टरों ने हड़ताल शुरू कर दी थी। इस दौरान डॉक्टर प्रशासनिक भवन में धरना दे रहे थे और मरीज ऑपरेशन के लिए भटक रहे थे।
बांका से आए एक मरीज मदन यादव के बेटे रोज उन्हें कंधे पर उठाकर अस्पताल ला रहे थे, लेकिन इलाज नहीं मिल पा रहा था।
हड़ताल स्थगित करने की घोषणा करने वाले डॉक्टरों में डॉ. शुभम भारद्वाज, डॉ. शिवम शर्मा, डॉ. अमन वर्मा समेत कई रेजिडेंट डॉक्टर शामिल थे।
हालांकि डॉक्टरों ने साफ किया है कि यह हड़ताल सिर्फ 10 दिनों के लिए रोकी गई है, यदि समाधान नहीं निकला तो आगे आंदोलन फिर से शुरू किया जा सकता है।
Also Read : अब 10 अगस्त तक भर सकेंगे ‘गृह मंत्री दक्षता पदक 2025’ के लिए नामांकन, मंत्रालय ने फिर बढ़ाई अंतिम तारीख