Ranchi : झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) द्वारा झारखंड प्रारंभिक विद्यालय प्रशिक्षित सहायक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 के आधार पर गणित एवं विज्ञान विषय के सफल और अनुशंसित अभ्यर्थियों की जिला स्तरीय काउंसलिंग आगामी 8 अगस्त 2025 को आयोजित की जाएगी।
यह काउंसलिंग रांची समाहरणालय भवन, ब्लॉक-A, कमरा संख्या G-14 व G-15 में होगी। कुल 129 अभ्यर्थियों को इस प्रक्रिया में शामिल होना है।
- क्रमांक 1 से 65 तक के अभ्यर्थियों की काउंसलिंग सुबह 10:30 बजे से
- क्रमांक 66 से 129 तक की काउंसलिंग दोपहर 2:30 बजे से
अभ्यर्थियों को सभी शैक्षणिक व प्रशिक्षण से जुड़े मूल प्रमाण पत्रों के साथ दो सेट स्वः अभिप्रमाणित छायाप्रति लेकर निर्धारित समय पर उपस्थित होना अनिवार्य है।
सभी जरूरी दस्तावेजों को दो अलग-अलग फोल्डर में क्रम अनुसार लगाकर लाना होगा, जिनके ऊपर स्पष्ट रूप से नाम, पिता का नाम, क्रमांक, कोटि और विषय लिखा होना चाहिए।
जांच-पत्रक, दिशा-निर्देश, शेड्यूल और अभ्यर्थियों की सूची जिले की आधिकारिक वेबसाइट www.ranchi.nic.in पर उपलब्ध है। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी मोबाइल नंबर: 83040361604 पर संपर्क कर सकते हैं।
Also Read : 56 एकड़ जमीन विवाद में पूर्व नक्सली पुनय उरांव समेत छह को अग्रिम जमानत
Also Read : बिहार के दो दिवसीय दौरे पर अमित शाह, मां जानकी मंदिर निर्माण की रखेंगे आधारशिला
Also Read : स्वास्थ्य के लिए वरदान या खतरा, जानिए किन लोगों को मसूर की दाल खाने से बचना चाहिए
Also Read : बालू- गिट्टी ले जाने वाले छोटे वाहन चालकों का हंगामा, हड़ताल की दी चेतावनी…