Johar Live Desk : भारत और चीन के रिश्तों में सुधार के संकेत दिख रहे हैं। विदेश मंत्रालय ने बड़ी घोषणा करते हुए बताया कि 26 अक्टूबर से दोनों देशों के बीच सीधी उड़ानें फिर से शुरू होंगी। कोविड-19 महामारी के कारण 2020 से बंद इन उड़ानों को पांच साल बाद चुनिंदा शहरों के लिए बहाल किया जा रहा है। मंत्रालय का कहना है कि यह कदम दोनों देशों के रिश्तों को सामान्य करने में मदद करेगा।
मोदी-शी मुलाकात से शुरू हुई बातचीत
अक्टूबर 2024 में रूस के कज़ान में ब्रिक्स सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की मुलाकात हुई। इसके बाद कई दौर की बैठकों में सीधी उड़ानें फिर शुरू करने पर चर्चा हुई। विदेश मंत्रालय ने बताया कि इस साल की शुरुआत से दोनों देशों के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण हवाई सेवा समझौते में बदलाव और उड़ानों को बहाल करने पर काम कर रहे थे। यह कदम रिश्तों को बेहतर बनाने की दिशा में उठाया गया है।
क्या है सहमति?
चर्चाओं के बाद दोनों देश इस बात पर सहमत हुए कि अक्टूबर 2025 के अंत तक सीधी उड़ानें शुरू हो सकती हैं। यह एयरलाइंस के व्यावसायिक फैसलों और सभी नियमों के पालन पर निर्भर है। इस समझौते से लोगों का आपसी संपर्क बढ़ेगा और द्विपक्षीय आदान-प्रदान को बढ़ावा मिलेगा। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने सोशल मीडिया पर कहा कि इससे हवाई संपर्क मजबूत होगा, लोगों के बीच संपर्क बढ़ेगा और आर्थिक सहयोग को बल मिलेगा।

कोलकाता-ग्वांगझू के बीच उड़ानें शुरू
इंडिगो एयरलाइंस ने ऐलान किया कि 26 अक्टूबर से कोलकाता से ग्वांगझू के लिए रोजाना उड़ानें शुरू होंगी। जल्द ही दिल्ली-ग्वांगझू के बीच भी उड़ानें शुरू करने की योजना है, जो नियामक मंजूरी पर निर्भर है। ये उड़ानें दुनिया की दो बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच हवाई संपर्क को फिर से मजबूत करेंगी।
एयरबस A320 नियो का होगा इस्तेमाल
इंडिगो इन उड़ानों के लिए एयरबस A320 नियो विमानों का उपयोग करेगी। एयरलाइन ने बताया कि महामारी से पहले भी वह चीन के लिए उड़ानें संचालित करती थी, इसलिए जरूरी व्यवस्थाएं पहले से मौजूद हैं।
Indigo CEO का बयान :
Indigo के CEO पीटर एल्बर्स ने कहा, “हमें भारत के दो शहरों से चीन के लिए उड़ानें शुरू करने पर गर्व है। इससे लोग, सामान और विचारों का आवागमन आसान होगा। दुनिया के दो सबसे ज्यादा आबादी वाले देशों के बीच रिश्ते मजबूत होंगे।” यह कदम व्यापार, पर्यटन और छात्रों के लिए राहत लेकर आएगा।
Also Read : JDU विधायक संजीव कुमार ने छोड़ी पार्टी, आज RJD में होंगे शामिल