Pakur: जिला मुख्यालय स्थित समाहरणालय में शुक्रवार को एक सादा समारोह आयोजित किया गया, जिसमें पचवारा सेंट्रल कोल माइंस की एमडीओ कंपनी दिलीप बिल्डकॉन लिमिटेड ने अपनी सीएसआर योजना के तहत जिला प्रशासन को 50 रोड ट्रैफिक बैरियर सौंपे।
कंपनी के एवीपी (प्रोजेक्ट हेड) बृजेश कुमार ने ये बैरियर उपायुक्त मनीष कुमार और पुलिस अधीक्षक निधि द्विवेदी को सौंपे। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त सहित कई जिला पदाधिकारी और कंपनी के अधिकारी उपस्थित थे।
डीबीएल कंपनी की ओर से एचआर मैनेजर प्रिंस कुमार, राकेश कुमार चौरसिया, अजय सिंह सिसोदिया और अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

बताया गया कि इससे पहले भी दिलीप बिल्डकॉन लिमिटेड द्वारा जिला प्रशासन को रोड ट्रैफिक बैरियर, व्हीलचेयर और अन्य उपकरण समय-समय पर सीएसआर योजना के तहत उपलब्ध कराए जाते रहे हैं।
उपायुक्त मनीष कुमार ने कंपनी की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे सहयोग से जिले में सड़क सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूती मिलेगी।

