Jamshedpur : पटमदा प्रखंड के आदिवासी बहुल धूसरा गांव में डायरिया ने कहर मचा दिया है। गांव के कई लोग इस बीमारी की चपेट में आ चुके हैं। हालात इतने बिगड़ गए कि 8 मरीजों को गंभीर हालत में एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है। सभी मरीजों का इलाज फिलहाल इमरजेंसी वार्ड में चल रहा है।
गंदा पानी बना बड़ी वजह
गांव में पीने के साफ पानी का कोई इंतजाम नहीं है। एक भी चापाकल नहीं होने के कारण लोग बरसात के मौसम में कुएं का दूषित पानी पीने को मजबूर हैं। ग्रामीणों ने बताया कि कुएं में कीड़े-मकोड़े और गंदगी पाई जा रही है, और यहीं से डायरिया फैलने की शुरुआत हुई।
अब तक नहीं पहुंची कोई सरकारी मदद
गांव की सुमन सबर के मुताबिक, उनके परिवार के चार लोग बीमार हैं। गांव में अब तक न स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची है, न ही प्रशासन की ओर से कोई कदम उठाया गया है। इससे ग्रामीणों में डर और नाराज़गी का माहौल है।

ग्रामीणों ने प्रशासन से अपील की है कि गांव में तुरंत स्वास्थ्य शिविर लगाया जाए और स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था की जाए, ताकि बीमारी को रोका जा सके।
Also Read : रोहिणी आचार्य का खुला जवाब, आरोप साबित हुए तो राजनीति छोड़ने को तैयार…