धनबाद डीसी ने किया छठ घाटों का निरीक्षण, सीसीटीवी से होगी सुरक्षा की निगरानी

धनबाद : आस्था का महापर्व छठ आज यानी 17 नवम्बर से शुरू हो रहा है. छठ तालाबों की साफ सफाई को लेकर जिला प्रशासन रेस हो गई है. डीसी वरुण रंजन शहरी क्षेत्र के रानीबाँध, पम्पपु तालाब,खोखन तालाब, राजा तालाब, बेकार बांध सहित अन्य का निरक्षण किया. निरक्षण के दौरान एसएसपी संजीव कुमार, नगर आयुक्त रविराज शर्मा, एसडीएम उदय रजक सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे.

वहीं डीसी ने कहा कि छठ महापर्व को लेकर तालाबों की साफ-सफाई अंतिम चरण पर है. जिसे लेकर आज निरक्षण किया गया है. पानी मे ब्लीचिंग पाउडर दिया जाएगा. तालाबो में गोताखोर, मेडिकल टीम की तैनाती रहेगी. ट्रैफिक रूट में बदलाव भी किया जायेगा. एसएसपी ने कहा कि सुरक्षा को लेकर सभी तैयारी कर ली गई है. पुलिस बल वर्दी और सादे लिबास में तैनात रहेगी. साथ ही सीसीटीवी कैमरा पूजा समिति को लगाने का निर्देश भी दिया गया है.

इसे भी पढ़ें: प्राइवेट कंपनी के स्टाफ का शव बरामद, हत्या की आशंका