New Delhi : भारतीय सेना ने पाकिस्तान के खिलाफ की गई ताजा जवाबी कार्रवाई का खुलासा करते हुए आज एक अहम प्रेस ब्रीफिंग की. इसमें डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशंस (DGMO) लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई, एयर मार्शल एके भारती और वाइस एडमिरल एएन प्रसाद शामिल हुए. उन्होंने तीनों सेनाओं की ओर से की गई रणनीतिक कार्रवाई की जानकारी दी और पाकिस्तान के ‘नापाक इरादों’ को नाकाम करने का दावा किया.
#WATCH | Delhi | DGMO Lieutenant General Rajiv Ghai says, “Targetting our airfields and logistics is way too tough… I saw that Virat Kohli has just retired from test cricket; he is one of my favourites. In the 1970s, during the Ashes between Australia and England, two… pic.twitter.com/B3egs6IeOA
— ANI (@ANI) May 12, 2025
इस प्रेस ब्रीफिंग में लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने एक अनोखा अंदाज़ अपनाया और क्रिकेट का उदाहरण देकर सैन्य कार्रवाई को आम जनता तक सरल भाषा में पहुंचाया. उन्होंने आज टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने वाले विराट कोहली का जिक्र करते हुए कहा कि वे उनके फेवरेट खिलाड़ी हैं और कोहली की तरह ही भारतीय सेना ने भी तीनों विभागों – थल, वायु और नौसेना में बेहतरीन प्रदर्शन कर पाकिस्तान को करारा जवाब दिया हैं.
घई ने 1970 के दशक की मशहूर एशेज सीरीज़ का जिक्र करते हुए ऑस्ट्रेलिया के घातक तेज गेंदबाज जेफ थॉमसन और डेनिस लिली की याद दिलाई. उन्होंने कहा, “From Ashes To Ashes, From Dust To Dust, If Thomson Don’t Get Ya, Lillee Must.” इस कहावत को उद्धृत करते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय सेना की तीनों शाखाओं ने इसी तर्ज पर काम किया – अगर एक सिस्टम से दुश्मन निकल भी गया, तो अगली परत उसे खत्म करने के लिए तैयार थी.
उन्होंने स्पष्ट किया कि भारत की एयरफील्ड और लॉजिस्टिक इंस्टॉलेशन पूरी तरह सक्षम हैं और पाकिस्तान की किसी भी दुस्साहस को कुचलने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. उन्होंने कहा कि जिस तरह से पाकिस्तान की जवाबी क्षमताओं को तहस-नहस किया गया, वह भारतीय सेना की तैयारियों और एकता का परिचायक है.
प्रेस ब्रीफिंग की मुख्य बातें :
- पाकिस्तान के खिलाफ की गई जवाबी कार्रवाई का खुलासा.
- तीनों सेनाओं की संयुक्त शक्ति से ऑपरेशन को अंजाम दिया गया.
- क्रिकेटर विराट कोहली का जिक्र कर आम भाषा में सैन्य रणनीति को समझाया गया.
- ऑस्ट्रेलिया के थॉमसन-लिली की तर्ज पर तीन लेयर ग्रिड से हमला.
- भारतीय सेना हर मोर्चे पर पाकिस्तान को मात देने में सक्षम.
यह प्रेस ब्रीफिंग दर्शाती है कि भारत न केवल रणनीतिक रूप से तैयार है, बल्कि अपने संप्रभु हितों की रक्षा के लिए हरसंभव कदम उठाने के लिए प्रतिबद्ध भी है.
Also Read : छत्तीसगढ़ सड़क हादसे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने जताया दुख