Patna : बिहार के डिप्टी CM सम्राट चौधरी को जान से मारने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया है। शनिवार देर रात उनके एक समर्थक के मोबाइल फोन पर अज्ञात नंबर से धमकी भरा मैसेज आया, जिसमें 24 घंटे के अंदर डिप्टी सीएम को गोली मारने की बात कही गई है। मैसेज में साफ लिखा था, “24 घंटे के अंदर सम्राट चौधरी को गोली मार दूंगा, सच बोल रहा हूं।”
धमकी भरा मैसेज पढ़ते ही समर्थक ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही प्रशासन हरकत में आ गया और धमकी देने वाले की तलाश शुरू कर दी गई। समर्थक ने मैसेज डिप्टी CM के सुरक्षा घेरे में तैनात अधिकारियों को भी दिखाया, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई शुरू की।
पुलिस सूत्रों के अनुसार धमकी वाला मैसेज शनिवार देर रात भेजा गया। मैसेज जिस नंबर से आया, उसे ट्रेस करने की कोशिश की जा रही है। साइबर सेल की मदद से नंबर की लोकेशन और धमकी देने वाले की पहचान का पता लगाने का प्रयास जारी है। पुलिस मोबाइल नंबर की डिटेल खंगाल रही है ताकि आरोपी तक जल्द से जल्द पहुंचा जा सके।
डिप्टी CM सम्राट चौधरी की सुरक्षा को लेकर प्रशासन सतर्क हो गया है। पुलिस और साइबर सेल की टीमें इस मामले की गहन जांच कर रही हैं। फिलहाल इस घटना ने राजनीतिक और प्रशासनिक हलकों में सनसनी मचा दी है।
Also Read : भारत विकास परिषद ने चलाया पौधरोपण अभियान, ग्रामीणों में बांटे पौधे