Ranchi : रांची रेल मंडल के बानो स्टेशन पर प्रमुख ट्रेनों के ठहराव की मांग एक बार फिर तेज हो गई है। ज़ोनल रेलवे उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति (ZRUCC) के सदस्य अरुण जोशी ने दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक को पत्र लिखकर इस मांग को दोहराया है।
जोशी ने बताया कि बानो एक जनजातीय बहुल क्षेत्र है, जो विकास के मामले में काफी पिछड़ा है। यहां के लोग शिक्षा, स्वास्थ्य और रोज़गार के लिए रांची और राउरकेला जैसे शहरों पर निर्भर हैं। लेकिन पर्याप्त परिवहन सुविधा न होने से उन्हें परेशानी होती है।
उन्होंने मांग की है कि इन प्रमुख ट्रेनों का ठहराव बानो स्टेशन पर किया जाए:
15027/15028 मौर्य एक्सप्रेस (प्रतिदिन)
02831/02832 भुवनेश्वर-धनबाद एक्सप्रेस (प्रतिदिन)
18105/18106 जयनगर-राउरकेला एक्सप्रेस (तीन दिन सप्ताह में)
जोशी का कहना है कि इन ट्रेनों के ठहराव से न केवल यात्रियों को सुविधा होगी, बल्कि क्षेत्र के विकास को भी बढ़ावा मिलेगा।
जम्मू तवी एक्सप्रेस का गंतव्य बदला
रेल विभाग ने बताया कि संबलपुर यार्ड री-मॉडलिंग के कारण नॉन-इंटरलॉकिंग काम चल रहा है। इस कारण ट्रेन संख्या 18310 जम्मू तवी-संबलपुर एक्सप्रेस (वाया रांची) आगामी बुधवार को केवल रेंगाली स्टेशन तक ही जाएगी।
Also Read : राजधानी में पुलिस और कुख्यात अपराधी के बीच मुठभेड़, बदमाश के पैर में लगी गो’ली
Also Read : ट्रंप ने रूस से रसायन आयात की जानकारी से किया इनकार
Also Read : राहुल गांधी आज चाईबासा कोर्ट में होंगे पेश
Also Read : झारखंड में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी