Pakur : नगर विकास एवं उच्च शिक्षा मंत्री सुदीव्यू कुमार सोनू से झामुमो के पूर्व केंद्रीय समिति सदस्य शाहिद इक़बाल ने मुलाकात कर पाकुड़ नगर परिषद के लिए आधुनिक बिल्डिंग और मैरेज हॉल निर्माण की मांग का आवेदन सौंपा। शाहिद इक़बाल ने कहा कि यह सुविधा पाकुड़ की जनता के लिए बेहद जरूरी है।
उन्होंने बताया कि वर्तमान में नगर परिषद के पास उपयुक्त भवन नहीं होने से कामकाज प्रभावित होता है। साथ ही शहर में एक अच्छे मैरेज हॉल की भी आवश्यकता महसूस की जा रही है, जहां लोग अपने सामाजिक कार्यक्रम सुचारू रूप से कर सकें।
शाहिद इक़बाल ने KKM कॉलेज, पाकुड़ में पोस्ट ग्रेजुएट (PG) की पढ़ाई शुरू करने की भी मांग उठाई। उन्होंने कहा कि लंबे समय से यहां पीजी की सुविधा उपलब्ध नहीं है, जिसके कारण छात्रों को एमए और एमएससी की पढ़ाई के लिए बाहर जाना पड़ता है।

उन्होंने उर्दू, समाजशास्त्र, इंग्लिश, हिंदी, इतिहास, भूगोल, अर्थशास्त्र, दर्शनशास्त्र, राजनीति विज्ञान सहित विभिन्न विषयों में MA और फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स, बॉटनी, ज़ूलॉजी में MSc की पढ़ाई शुरू करने की मांग रखी। मंत्री सुदीव्यू कुमार सोनू ने आश्वासन दिया कि इन विषयों पर जल्द कार्रवाई की जाएगी।
Also Read : बाबा बैद्यनाथ धाम में नवान्न पर्व पर उमड़ी भक्तों की भीड़, नई फसल अर्पित करने पहुंचे हजारों श्रद्धालु

