New Delhi : दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास सोमवार शाम हुए कार धमाके में अब तक 12 लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में दो महिलाएं शामिल हैं। इस हादसे में 25 लोग घायल हुए हैं। दो शवों की पहचान हो चुकी है, जबकि बाकी सात की पहचान DNA टेस्ट से की जाएगी।
धमाका सोमवार शाम 6:52 बजे हुआ। धमाके वाली सफेद रंग की i20 कार का CCTV फुटेज मंगलवार को सामने आया। इसमें कार में काले मास्क वाला शख्स बैठा दिखाई दिया। पुलिस के अनुसार, वह शख्स डॉ. मो. उमर नबी था, जो पुलवामा का रहने वाला था। सूत्रों के मुताबिक, डॉ. उमर ने विस्फोटकों के साथ खुद को भी उड़ा लिया। उसकी पहचान के लिए कश्मीर पुलिस ने पुलवामा में उसकी मां और दो भाइयों को हिरासत में लिया।
सुरक्षा एजेंसियों ने मेट्रो स्टेशन के दो गेट बंद कर दिए हैं और लाल किले को 13 नवंबर तक जनता के लिए बंद किया गया है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के सूत्रों के अनुसार, डॉ. उमर कार में 2.5 से 3 घंटे तक बैठा रहा। वह या तो किसी का इंतजार कर रहा था या पार्किंग में किसी निर्देश का इंतजार कर रहा था।

डॉ. उमर फरीदाबाद मॉड्यूल का हिस्सा था। पुलिस ने UAPA के तहत FIR दर्ज की है और सुरक्षा एजेंसियों ने आत्मघाती हमले की संभावनाओं पर भी जांच शुरू कर दी है। मौके से आरडीएक्स के कोई सबूत नहीं मिले हैं।
Also Read : दिल्ली ब्लास्ट अपडेट : मृतकों और जख्मियों की लिस्ट जारी… देखें

