New Delhi : दिल्ली के लाल किले के पास सोमवार शाम को हुए भीषण कार धमाके की जांच में अब तक कई अहम खुलासे सामने आए हैं। पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने पुष्टि की कि धमाके में आई20 कार में मौजूद व्यक्ति डॉक्टर उमर मोहम्मद ही था।
धमाके में कार के मलबे से मिले शव के डीएनए का मिलान उमर की मां के डीएनए से किया गया, जिससे यह स्पष्ट हो गया कि धमाके में उमर ही शामिल था और उसकी भी मौत हो गई। पुलवामा के संबूरा में रहने वाले उमर के परिवार से दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पूछताछ की थी।
जांच एजेंसियां मान रही हैं कि उमर कार में विस्फोटक लादने का काम कर रहा था। इंटरनेट से जानकारी लेकर उसने बम बनाने की कोशिश की, लेकिन साथियों की गिरफ्तारी के डर और बौखलाहट के कारण उसने विस्फोट कर दिया।

धमाके में अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है। गुरुवार सुबह एक और घायल बिलाल पुत्र गुलाम हसन की भी मौत हो गई। दिल्ली पुलिस के अनुसार 16 से अधिक घायल अस्पताल में इलाज करा रहे हैं और उनकी हालत खतरे से बाहर है।
फॉरेंसिक टीम ने विस्फोट स्थल से 40 से अधिक नमूने एकत्र किए हैं। इसमें दो कारतूस और दो अलग तरह के विस्फोटक भी शामिल हैं। एनआईए और दिल्ली पुलिस की टीम इस समय इन नमूनों की जांच कर रही है।

