Patna : इंडिया गठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान दरभंगा में पीएम नरेंद्र मोदी की स्वर्गवासी मां के खिलाफ अपशब्दों के इस्तेमाल का मामला तूल पकड़ रहा है। पटना की एक अदालत में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव, वीआईपी पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी और मो. रिजवी उर्फ राजा के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज किया गया है। यह मुकदमा पटना हाई कोर्ट के वकील अवधेश कुमार पांडे ने भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत दायर किया है। परिवाद पत्र संख्या 12873/2025 के तहत दर्ज इस मामले की सुनवाई आज, 3 सितंबर 2025 को होगी।
क्या है विवाद :
इंडिया गठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान दरभंगा में एक सभा में मंच से पीएम मोदी की मां के लिए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद भारी बवाल मच गया। पुलिस ने इस मामले में आरोपी मो. रिजवी उर्फ राजा को गिरफ्तार कर लिया है।
एनडीए का बिहार बंद
इस घटना के विरोध में एनडीए ने 4 सितंबर को सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक बिहार बंद का आह्वान किया है। बीजेपी और सहयोगी दलों के नेता व महिला कार्यकर्ता सड़कों पर मार्च निकालेंगे। एनडीए ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव से सार्वजनिक माफी की मांग की है, लेकिन दोनों नेताओं की ओर से अब तक कोई माफी नहीं मांगी गई है।
बढ़ता सियासी तनाव
यह विवाद बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सियासत को और गरमा रहा है। एनडीए ने इस घटना को बिहार की अस्मिता और मां के सम्मान पर हमला बताया है, जबकि इंडिया गठबंधन की ओर से इस मुद्दे पर चुप्पी साधी गई है।
Also Read : अगले तीन दिन झारखंड में तेज बारिश, रांची समेत कई जिलों में अलर्ट जारी