Johar Live Desk : भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते सैन्य तनाव के बीच BCCI ने 9 मई को IPL को एक हफ्ते के लिए स्थगित कर दिया था. हालांकि, 10 मई को दोनों देशों के बीच संघर्ष विराम समझौते के बाद IPL के बचे हुए 17 मैचों को फिर से शुरू करने की चर्चा तेज हो गई है. BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा, “युद्ध रुक गया है, नई स्थिति में BCCI के पदाधिकारी, अधिकारी और IPL गवर्निंग काउंसिल आज यानी रविवार को इस मामले पर चर्चा करेंगे और फैसला लेंगे. हम देखेंगे कि टूर्नामेंट को पूरा करने के लिए सबसे अच्छा कार्यक्रम कौन सा हो सकता है.” शुक्ला ने यह भी कहा कि अगर सैन्य संघर्ष जारी रहता, तो टूर्नामेंट दक्षिण भारतीय शहरों जैसे चेन्नई, बेंगलुरु और हैदराबाद में आयोजित करने का विचार था. लेकिन अब, संघर्ष विराम के बाद यह विकल्प शायद उतना जरूरी नहीं है. उन्होंने कहा, “जब युद्ध चल रहा था, तब यह एक विकल्प था, लेकिन अब हमें कुछ समय देना होगा और हम स्थिति पर चर्चा करेंगे.”
🚨 IPL UPDATE 🚨
All ten franchises are trying to recall overseas players & coaching staff back to India as they plans to restart the tournament as soon as possible. [Espn Cricinfo] pic.twitter.com/MpSUw0X22b
— Johns. (@CricCrazyJohns) May 11, 2025
IPL चेयरमैन का बयान
IPL चेयरमैन अरुण धूमल ने भी इस मामले में महत्वपूर्ण बयान दिया है. उन्होंने कहा, “IPL को फिर से शुरू करने के सभी संभावित परिदृश्यों की जल्द ही समीक्षा की जा रही है. सरकार से भी इस पर जल्द ही चर्चा की जाएगी.” धूमल ने यह भी बताया कि दोनों देशों के बीच पहले ही संघर्ष विराम पर सहमति बन चुकी है, और अब वे IPL को जल्द से जल्द पूरा करने के सभी संभावनाओं पर विचार कर रहे हैं.
फ्रेंचाइजी तैयार हो रही हैं
ईएसपीएन क्रिकइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार, सभी दस IPL फ्रेंचाइजी ने विदेशी खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ को भारत वापस बुलाने की कोशिश शुरू कर दी है. फ्रेंचाइजी को तैयार रहने का संदेश दिया गया है और क्रिकेटरों से भी यह अनुरोध किया गया है कि वे जल्द भारत लौटने की तैयारी करें.
भारत-पाकिस्तान तनाव की पृष्ठभूमि
यह तनाव 22 अप्रैल को पहलगाम में पाकिस्तान समर्थित आतंकवादी समूह के हमले के बाद बढ़ा, जिसमें 26 भारतीय नागरिक मारे गए थे. इसके जवाब में भारतीय सशस्त्र बलों ने 7 मई को “ऑपरेशन सिंदूर” शुरू किया और पाकिस्तान में नौ आतंकवादी ठिकानों को नष्ट कर दिया. इसके बाद, दोनों देशों के बीच सैन्य तनाव चरम पर पहुंच गया, लेकिन 10 मई को दोनों देशों के सैन्य संचालन महानिदेशकों के बीच संघर्ष विराम समझौता हुआ. हालांकि, पाकिस्तान ने इस समझौते का उल्लंघन किया कुछ ही घंटों बाद.
Also Read : पलामू की आकांक्षा ने CSIR-UGC NET में हासिल की बड़ी सफलता