Palamu : पलामू जिला में हरिहरगंज के रहने वाले एक युवक का शव गुरुवार को बिहार के गया जिले में मिलने से सनसनी फैल गयी है। मृतक की पहचान पारपहाड़ गांव के रहने वाले रामराज यादव (35 वर्ष) के रूप में हुई है। यह घटना बिहार में गया जिले के डुमरिया थाना क्षेत्र के हूरमेठ गांव के पास की है। पुलिस को शव के पास से रामराज यादव की बाइक, मोबाइल फोन और कुछ नकदी भी बरामद हुई है। परिजनों का आरोप है कि उसकी हत्या कर शव बिहार में फेंक दिया गया है।
परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार रामराज यादव को ट्रैक्टर ड्राइवर ने फोन कर ट्रैक्टर खराब होने की सूचना दी थी और उसे बुलाया था। बाद में उसका शव गांव से करीब चार किलोमीटर दूर जमुंदहा नाला के पास मिला। शव मिलने पर परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है।
घटना की सूचना पर हरिहरगंज पुलिस के थाना प्रभारी चंदन कुमार, पथरा ओपी प्रभारी मंटू कुमार और बिहार के बोदी बिगहा थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। फॉरेंसिक टीम भी घटनास्थल पर पहुंचकर जांच कर रही है। थाना प्रभारी चंदन कुमार ने बताया कि मृतक के नाक से काफी खून निकला था और पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।
वहीं इस घटना के बाद मृतक के माता-पिता, पत्नी और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है।
Also Read : चचेरे भाई ने शौच के बहाने उपेंद्र के साथ कर दिया ये काम
Also Read : PU में सीनेट चुनाव के लिए वोटिंग जारी, नतीजों की गिनती शाम में
Also Read : राजगीर में खिलाड़ियों को CM नीतीश देंगे यह तोहफा
Also Read : धनबाद में अवैध कोयला खनन बेधड़क जारी, BCCL को जंगल में मिली कई खदानें