Muzaffarpur : मुजफ्फरपुर जिले में एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. युवक के गले पर धारदार हथियार के निशान पाए गए हैं, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. घटना बोचहा थाना क्षेत्र में स्थित न्यू मार्केट एरिया के पास की है.
मृतक की अब तक शिनाख्त नहीं हो सकी है. घटनास्थल से कोई पहचान पत्र या दस्तावेज बरामद नहीं हुआ है. पुलिस ने शिनाख्त सुनिश्चित करने के लिए मृतक की तस्वीर को सोशल मीडिया पर साझा किया है. साथ ही, डेड बॉडी को 72 घंटे तक सुरक्षित रखने का निर्णय लिया गया है.
रुरल SP विद्या सागर ने मीडिया को बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला आपसी रंजिश का प्रतीत हो रहा है. साक्ष्य जुटाने के लिए FSL यानी फॉरेंसिक साइंस लैबोरेटरी की टीम को भी मौके पर बुलाया गया है. आसपास के थानों से भी सहयोग मांगा गया है ताकि मृतक की शिनाख्त की जा सके और हत्यारों का सुराग लगाया जा सके.
Also Read : अमेरिका ने हार्वर्ड पर कसा शिकंजा, विदेशी छात्रों के दाखिले पर रोक
Also Read : राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद आज होगी मनी लॉन्ड्रिंग मामले की अहम सुनवाई