Chaibasa : चाईबासा जिले के किरीबुरू टाउनशिप में शनिवार सुबह मेन मार्केट के पास स्थित लेक गार्डन तालाब में एक अज्ञात व्यक्ति का शव तैरता हुआ देखा गया, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। जैसे ही लोगों की नजर पानी में तैरती लाश पर पड़ी, आसपास अफरा-तफरी मच गई और मौके पर भारी भीड़ जुट गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद किरीबुरू थाना प्रभारी रोहित कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को तालाब से बाहर निकाला और जरूरी कार्रवाई शुरू की।
शव की पहचान फिलहाल नहीं हो सकी है। थाना प्रभारी ने बताया कि अब तक किसी ने थाने में लापता व्यक्ति की शिकायत नहीं की है, जिससे मृतक की पहचान करना मुश्किल हो गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस का कहना है कि मौत का असली कारण रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा।
Also Read : CM नीतीश ने किया हिंदी सेवी सम्मान का वितरण, कई प्रतिष्ठित हस्तियों को किया गया सम्मानित