Lohardaga : कानपुर के ‘द स्पॉट हब’ में 18 से 20 अप्रैल तक आयोजित पहली इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप में लोहरदगा जिले के कराटे खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। उनकी उपलब्धि पर शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में DC डॉ. वाघमारे प्रसाद कृष्ण ने सभी खिलाड़ियों को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
यह प्रतियोगिता शोतोकान स्कूल कराटे एसोसिएशन ऑफ इंडिया की ओर से आयोजित की गई थी, जिसमें लोहरदगा जिला कराटे संघ और एसएस स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन के 11 खिलाड़ियों ने भाग लिया था। DC ने सभी खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना भी की।
प्रतियोगिता में खिलाड़ियों की उपलब्धियां इस प्रकार रहीं:
- सानिया परवीन – 1 गोल्ड, 1 ब्रॉन्ज
- सिपु कुजूर – 1 गोल्ड, 1 सिल्वर
- मृगांक वैभव – 1 गोल्ड
- उमर रजा – 1 गोल्ड
- संतुष्टि महली – द्वितीय स्थान
- अर्श अर्पित टोप्पो – सिल्वर
- उमर अंसारी – सिल्वर
- मनीष भगत, अंकित कुजूर, रोनित कुजूर, रामचंद्र उरांव – तृतीय स्थान
इस अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में मलेशिया, वियतनाम, दुबई, थाईलैंड, बांग्लादेश, श्रीलंका, नेपाल सहित कई देशों के करीब 700 खिलाड़ियों ने भाग लिया था।
Also Read : चचेरे भाई ने शौच के बहाने उपेंद्र के साथ कर दिया ये काम
Also Read : PU में सीनेट चुनाव के लिए वोटिंग जारी, नतीजों की गिनती शाम में
Also Read : राजगीर में खिलाड़ियों को CM नीतीश देंगे यह तोहफा
Also Read : धनबाद में अवैध कोयला खनन बेधड़क जारी, BCCL को जंगल में मिली कई खदानें
Also Read : भारतीय और अमेरिकी टीम के बीच शतरंज महा-मुकाबला 4 अक्टूबर को
Also Read : जातिगत जनगणना तो महज शुरुआत है, पिक्चर अभी बाकी है : तेजस्वी यादव
Also Read : वरिष्ठ कांग्रेस नेता गिरिजा व्यास का आज होगा अंतिम संस्कार