Deoghar : देवघर जिला पुलिस ने शुक्रवार को दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। दोनों भाई हैं और मोबाइल छीनकर बैंक अकाउंट से पैसे उड़ा रहे थे। पुलिस ने उनके पास से मोबाइल फोन, सिम कार्ड और बाइक बरामद की है। पूछताछ में इनके किसी बड़े ठग गिरोह से जुड़े होने की जांच की जा रही है। आरोपियों की पहचान अमन कुमार चौधरी और विजय कुमार चौधरी के रूप में हुई है। विजय पहले से अपराधी रहा है। दोनों रिखिया थाना क्षेत्र के भुरभुरा मोड, वार्ड नंबर 22, हनुमान मंदिर के पास रहते हैं।
कैसे हुई ठगी?
पुलिस अधीक्षक (एसपी) सौरभ कुमार ने बताया कि पीड़ित राकेश रोशन ने 16 अक्टूबर को शिकायत की। 15 सितंबर की रात दो बाइक सवारों ने उनसे मोबाइल छीन लिया। उसी दिन उनके खाते से 80,00 रुपये अमन कुमार चौधरी (पिता अशोक पासी) के अकाउंट में ट्रांसफर हो गए। अगले दिन पत्नी के अकाउंट से 11,418 रुपये अमन के दूसरे अकाउंट में गए। पीड़ित ने खुद जांच कर भाइयों का पता लगाया।
गिरफ्तारी की कार्रवाई
शिकायत पर FIR दर्ज कर साइबर थाना टीम ने छापेमारी की और दोनों को घर से दबोच लिया। एसपी ने कहा कि विजय का पुराना क्रिमिनल रिकॉर्ड है। पूछताछ जारी है और अगर गिरोह का पता चला तो और गिरफ्तारियां होंगी। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि मोबाइल छिनने पर तुरंत बैंक अलर्ट और पुलिस को सूचना दें। मामले की गहन जांच चल रही है।

Also Read : रेलवे ट्रैक पर मालगाड़ी से चावल चोरी, चार आरोपी गिरफ्तार, 101 बोरा बरामद