Johar Live Desk : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG) 2025 के लिए परीक्षा सिटी स्लिप जारी कर दी है। उम्मीदवार cuet.nta.nic.in पर जाकर लॉगिन के जरिए अपनी सिटी स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं। यह डॉक्यूमेंट उम्मीदवारों को यह जानने में मदद करेगा कि उनका परीक्षा केंद्र किस शहर में होगा।
एडमिट कार्ड 9 मई को हो सकते हैं जारी
NTA ने जानकारी दी है कि CUET UG 2025 के एडमिट कार्ड परीक्षा से 4 दिन पहले जारी किए जाएंगे। पहले चरण की परीक्षा 13 मई को शुरू हो रही है, ऐसे में एडमिट कार्ड 9 मई को जारी होने की संभावना है।
परीक्षा शेड्यूल में हुआ बदलाव
पहले यह परीक्षा 8 मई से 1 जून के बीच होनी थी, लेकिन अब यह 13 मई से 3 जून तक आयोजित की जाएगी। NTA ने इसकी जानकारी 6 मई को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ के माध्यम से दी थी।
गलती होने पर कहां करें संपर्क
यदि सिटी स्लिप या एडमिट कार्ड में कोई त्रुटि हो, तो उम्मीदवार NTA की हेल्पलाइन 011-40759000 पर कॉल कर सकते हैं या [email protected] पर ईमेल कर सकते हैं।
14 लाख से अधिक उम्मीदवार होंगे शामिल
इस बार करीब 14 लाख छात्रों ने CUET UG 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। परीक्षा पूरी तरह से कंप्यूटर-बेस्ड टेस्ट (CBT) होगी और कुल 37 विषयों के लिए आयोजित की जाएगी। हर पेपर 60 मिनट का होगा, जिसमें 50 मल्टीपल चॉइस प्रश्न होंगे।
Also Read : हेमंत सरकार का बड़ा फैसला, अपराधियों और उग्रवादियों की गिरफ्तारी पर पुलिस को 30 लाख तक का इनाम