Jammu : अमरनाथ यात्रा के दौरान महिला तीर्थयात्रियों की मदद के लिए सीआरपीएफ ने विशेष महिला कर्मियों की ‘मे आई हेल्प यू’ टीम तैनात की है। ये टीमें बालटाल मार्ग पर आधार शिविर से लेकर दोमेल तक के रास्ते में प्रमुख स्थानों पर रहेंगी।
सीआरपीएफ की ये महिला कर्मी नारंगी रंग की बनियान पहनेंगी, जिस पर ‘मे आई हेल्प यू’ लिखा होगा, ताकि उन्हें आसानी से पहचाना जा सके। इनका उद्देश्य महिला यात्रियों को सहायता और मार्गदर्शन प्रदान करना है।
इस बार अमरनाथ यात्रा 3 जुलाई से शुरू होकर 9 अगस्त तक चलेगी। यात्रा दो मार्गों – अनंतनाग जिले के पारंपरिक 48 किलोमीटर लंबे नुनवान-पहलगाम मार्ग और गांदरबल जिले के 14 किलोमीटर छोटे लेकिन अधिक कठिन बालटाल मार्ग से की जा रही है।
यात्रा की सुरक्षा के लिए इस बार सबसे अधिक संख्या में सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है। कुल 581 सीएपीएफ कंपनियों में से 219 सीआरपीएफ से हैं। बाकी कंपनियां बीएसएफ, आईटीबीपी, सीआईएसएफ और एसएसबी से हैं।
सीआरपीएफ के उप महानिरीक्षक और यात्रा के संयुक्त नोडल अधिकारी सुधीर कुमार ने बताया कि सभी सुरक्षा इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं और तीर्थयात्रियों को सुरक्षित यात्रा का अनुभव देने के लिए बल पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।
इसके अलावा, सीआरपीएफ ने दोनों यात्रा मार्गों पर 30 सदस्यीय पर्वतीय बचाव दल (एमआरटी) भी तैनात किया है। ये दल ऊंचाई से जुड़ी चिकित्सीय समस्याओं या किसी आपदा की स्थिति में यात्रियों की मदद करेंगे।
इस साल अब तक 3.31 लाख से अधिक श्रद्धालु अमरनाथ यात्रा के लिए पंजीकरण कर चुके हैं।
Also Read : आरा की सपना कुमारी ने विश्व पुलिस गेम्स में जीते दो गोल्ड और एक सिल्वर मेडल
Also Read : PM मोदी को घाना ने सर्वोच्च सम्मान से नवाजा
Also Read : पटना जंक्शन से चोरी हुआ बच्चा सीतामढ़ी से बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार
Also Read : सड़क हादसे में दो बाइक सवारों की मौके पर मौ’त
Also Read : शेखपुरा में 8 जुलाई को लगेगा रोजगार मेला, इतने पदों पर होगी भर्ती