Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में शनिवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की एक बस 200 फीट गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में 3 जवानों ने देश की सेवा करते हुए बलिदान दे दिया, जबकि 15 जवान घायल हुए हैं।
Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में शनिवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की एक बस 200 फीट गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में 3 जवानों ने देश की सेवा करते हुए बलिदान दे दिया, जबकि 15 जवान घायल हुए हैं।
जानकारी के अनुसार, यह हादसा सुबह करीब 10:30 बजे हुआ, जब सीआरपीएफ की 187वीं बटालियन की बस कदवा से बसंतगढ़ की ओर जा रही थी। अचानक वाहन नियंत्रण से बाहर हो गया और खाई में गिर गया। बस में कुल 18 जवान सवार थे।
घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया है और राहत-बचाव कार्य लगातार जारी है। स्थानीय लोग भी मौके पर पहुंचे और जवानों को निकालने में मदद की।
केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने इस घटना पर दुख जताते हुए कहा, “उधमपुर के कंदवा-बसंतगढ़ क्षेत्र में सीआरपीएफ का वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। कुछ जवानों के बलिदान की खबर से मन व्यथित है। मैंने डीसी सलोनी राय से बात की है, जो लगातार स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। बचाव कार्य तेजी से चल रहा है और हर संभव मदद दी जा रही है।”
यह हादसा एक बार फिर कठिन इलाकों में ड्यूटी कर रहे जवानों के समर्पण और जोखिम भरे काम को सामने लाता है। पूरा देश इन बहादुरों को सलाम कर रहा है।