Patna : राजधानी पटना के बेऊर इलाके में अपराधियों ने एक बार फिर दहशत फैला दी है. आज यानी सोमवार सुबह मॉर्निंग वॉक के दौरान बैंक्वेट हॉल संचालक संजय कुमार पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलीबारी की. बेतरह जख्मी संजय को तुरंत एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है.
मिली जानकारी के अनुसार घटना सुबह करीब 6 बजे की है, जब संजय कुमार बेऊर इलाके में मॉर्निंग वॉक कर रहे थे. अचानक बाइक सवार दो अपराधियों ने उन पर हमला बोल दिया. संजय ने भागकर जान बचाने की कोशिश की, लेकिन अपराधियों ने सड़क पर उनका पीछा किया और गोली मार दी. गोलीबारी के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस स्पॉट पर पहुंची और जांच शुरू की.
बेऊर थाना प्रभारी ने मीडिया को बताया कि घटनास्थल से गोली के खोखे बरामद किए हैं और फरार अपराधियों की पहचान के लिए आसपास के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं. प्रारंभिक तौर पर रंजिश या फिर लेनदेन का विवाद होने की आशंका जताई जा रही है.
Also Read : आतंकियों के दो मददगार गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद
Also Read : IPL 2025 : ऐसी हो सकती है लखनऊ और हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन, जानें पिच रिपोर्ट
Also Read : झारखंड में तूफानी अलर्ट जारी, रांची सहित इन जिलों में होगी भारी बारिश
Also Read : Aaj Ka Rashifal, 19 May 2025 : जानें किस राशि का क्या है आज राशिफल
Also Read : चाईबासा में नक्सली डम्प ध्वस्त, पांच शक्तिशाली IED डिफ्यूज