Ranchi : राजधानी रांची में ट्रैफिक पुलिस को लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि कुछ वाहन मालिक अपने वाहनों की रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट में छेड़छाड़ कर रहे हैं और गलत नंबर प्लेट लगाकर सड़क पर वाहन चला रहे हैं। इसे गंभीर मामला मानते हुए ट्रैफिक एसपी राकेश सिंह ने सभी यातायात थानों में विशेष वाहन जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया।
18 गाड़ियां जब्त
इस अभियान के तहत 15 अक्टूबर को शहर भर के सभी यातायात थानों में वाहन जांच की गई। पुलिसकर्मियों ने सड़क पर चलते वाहनों की नंबर प्लेटों की बारीकी से जांच की। जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि कुल 18 वाहन नियम का उल्लंघन करते हुए गलत नंबर प्लेट के साथ सड़क पर चल रहे थे। इन सभी 18 वाहनों के मालिकों के खिलाफ मोटरयान अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई की गई। पुलिस ने सभी से नियमों का पालन करने और गाड़ी के नंबर प्लेट सही रखने का सख्त निर्देश दिया।
आगे की चेतावनी
पुलिस ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में भी जो कोई वाहन नंबर प्लेट में छेड़छाड़ करेगा या गलत नंबर प्लेट लगाएगा, उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आम नागरिकों से भी सहयोग की अपील की है ताकि सड़क सुरक्षा बनी रहे और नियमों का पालन सुनिश्चित हो।

Also Read : रांची सदर अस्पताल व पुरुलिया रोड अब अतिक्रमण मुक्त, यातायात हुआ सुचारू