Johar Live Desk: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने NEET UG 2025 काउंसलिंग के पहले चरण की प्रक्रिया 21 जुलाई से शुरू कर दी है। जिन उम्मीदवारों ने इस वर्ष NEET UG परीक्षा में निर्धारित कटऑफ के अनुसार अच्छा प्रदर्शन किया है, वे रजिस्ट्रेशन कर काउंसलिंग में भाग ले सकते हैं। भारत के प्रतिष्ठित मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के इच्छुक छात्रों के लिए इस प्रक्रिया में शामिल होना अनिवार्य है।
काउंसलिंग कुल चार चरणों में आयोजित होगी: राउंड 1, राउंड 2, राउंड 3 और स्ट्रे वैकेंसी राउंड। पहले राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन 21 से 28 जुलाई तक चलेगा। च्वॉइस फिलिंग और लॉकिंग की प्रक्रिया 22 से 28 जुलाई तक की जाएगी। सीट अलॉटमेंट 29 और 30 जुलाई को होगा और इसका रिजल्ट 31 जुलाई को जारी किया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को 1 से 6 अगस्त के बीच रिपोर्टिंग करनी होगी।
काउंसलिंग के लिए आवश्यक दस्तावेजों में NEET UG 2025 का एडमिट कार्ड और स्कोरकार्ड, 10वीं और 12वीं की मार्कशीट एवं पासिंग सर्टिफिकेट, जन्म प्रमाण पत्र (यदि आवश्यक हो), जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो), डोमिसाइल सर्टिफिकेट (स्टेट कोटा के लिए), पासपोर्ट साइज फोटो, माइग्रेशन सर्टिफिकेट और मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट शामिल हैं।
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को MCC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर NEET UG काउंसलिंग लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरकर शुल्क का भुगतान करना है और फॉर्म सबमिट कर उसकी प्रति डाउनलोड करनी होगी।
इस वर्ष लगभग 23 लाख छात्रों ने NEET UG परीक्षा के लिए आवेदन किया था, जिनमें से करीब 22,09,318 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए। इनमें 9,37,411 पुरुष, 12,71,896 महिलाएं और 11 थर्ड जेंडर उम्मीदवार शामिल थे। कुल मिलाकर लगभग 12 लाख उम्मीदवारों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है, जो अब MBBS में प्रवेश के लिए प्रयासरत हैं।