झारखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेज, 24 घंटे में कोरोना से दो की मौत

रांचीः 22 जुलाई को झारखंड में 10712 सैंपल की जांच हुई. इसमें कोरोना संक्रमण के 218 नए मरीज मिले हैं. वहीं, पिछले 24 घंटे में जमशेदपुर और कोडरमा में एक-एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो गई है. हालांकि, इस दौरान 156 संक्रमित ठीक होकर घर भी लौटे हैं.

शुक्रवार यानी 22 जुलाई को 218 नये संक्रमित मिले हैं. स्थिति यह है कि राज्य में रोजाना संक्रमित मरीजों की सख्या बढ़ रही है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 7 जुलाई को 102, 8 जुलाई को 132, 9 जुलाई को 125, 10 जुलाई को 70, 11जुलाई को 129, 12 जुलाई को 162, 13 जुलाई को 189, 14 जुलाई को 190, 15 जुलाई को 166, 16 जुलाई को 190, 17 जुलाई को 58, 18 जुलाई को 118, 19 जुलाई को 193, 20 जुलाई को 230 और 21 जुलाई को 214 कोरोना संक्रमित मिले है.

22 जुलाई को सबसे अधिक 70 मरीज रांची में मिले हैं. वहीं, जमशेदपुर में 32, बोकारो में 32, देवघर में 27, धनबाद में 8, दुमका में 6, गढ़वा में 1, गिरिडीह में 7, गोड्डा में 10, हजारीबाग में 6, कोडरमा में 6, लातेहार में 5, पलामू में 1, रामगढ़ में 6 और सरायकेला में 1 मरीज शामिल हैं.

हालांकि, पिछले 24 घंटे में 156 मरीज ठीक भी हुए हैं. इसमें बोकारो में 25, देवघर में 19, धनबाद में 4, जमशेदपुर में 18, गिरिडीह में 4, गोड्डा में 1, गुमला में 9, हजारीबाग में 16, जामताड़ा में 1, खूंटी में 4, कोडरमा में 10, लातेहार में 9, रांची में 40, सरायकेला में 7 और पश्चिमी सिंहभूम में 2 कोरोना के मरीज शामिल हैं.