Chaibasa : मनोहरपुर प्रखंड क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है। भारी बारिश के चलते कई कच्चे मकान धराशायी हो गए हैं, जिससे लोगों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है।
कोयल और कोयना नदियां उफान पर हैं। मनोहरपुर के इंदिरानगर इलाके में नदी का पानी दो घरों में घुस गया है, जिससे लोगों को घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर जाना पड़ा। संत अगस्तीन कॉलेज परिसर भी बारिश और बाढ़ की चपेट में आ गया है। साइंस ब्लॉक और बालक हॉस्टल में पानी घुसने से छात्रों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
स्थानीय प्रशासन सतर्क हो गया है। प्रशासन की टीम डूब प्रभावित क्षेत्रों में जाकर लगातार मुनादी कर रही है और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दे रही है।
मनोहरपुर से घाघरा जाने वाला मुख्य पुलिया पूरी तरह जलमग्न हो गया है, जिससे कई गांवों का संपर्क टूट गया है। इससे दर्जनों गांवों के ग्रामीणों को आवागमन में भारी दिक्कत हो रही है।
इस बीच, एक दर्दनाक घटना सामने आई है। टीमरा निमतूर गांव का युवक अभिराम चेरवा कोयना नदी पार करते समय तेज बहाव में बह गया। फिलहाल युवक का कुछ पता नहीं चल पाया है। घटना की सूचना मिलते ही मनोहरपुर के बीडीओ शक्ति कुंज ने गोताखोरों की टीम बुलाकर तलाशी अभियान शुरू करवाया है।
प्रशासन की ओर से प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया गया है। वहीं, लोगों से अपील की गई है कि वे नदी-नालों के पास न जाएं और सुरक्षित स्थानों पर रहें।