Jamshedpur : जुगसलाई जलापूर्ति केंद्र की खराब हालत को लेकर मंगलवार को कांग्रेस नगर कमिटी ने DC कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया। इसके बाद कांग्रेस नगर अध्यक्ष धर्मेंद्र सोनकर ने DC कर्ण सत्यार्थी को ज्ञापन सौंपते हुए जल आपूर्ति केंद्र की बदहाली, लापरवाही और गंदगी की ओर ध्यान आकर्षित कराया।
ज्ञापन में बताया गया कि पिछले 13 वर्षों से जलापूर्ति संयंत्र की न तो सफाई हुई है, न पेंटिंग और न ही मरम्मत। पांचों टंकियों में इंडिकेटर मीटर तक नहीं लगे हैं, जिससे पानी की मात्रा का पता नहीं चलता और सप्लाई में लगातार गड़बड़ी हो रही है।
संप टैंक भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका है, जिससे पानी रिस रहा है। पंप की सक्शन लाइन के फुट-वाल्व टूटे हुए हैं और जालियां खराब हैं। बावजूद इसके न विभाग और न ही ठेका कंपनियां किसी प्रकार की मरम्मत या देखरेख कर रही हैं।
धर्मेंद्र सोनकर ने कहा कि जल की गुणवत्ता इतनी खराब हो गई है कि वह पीने योग्य नहीं रह गई है। समय पर कार्रवाई नहीं हुई तो बीमारी या महामारी फैलने का खतरा बढ़ सकता है।
ज्ञापन में बताया गया कि जुगसलाई जलापूर्ति केंद्र के तहत लगभग 75 से 80 हजार लोगों को पानी सप्लाई किया जाता है, लेकिन मौजूदा स्थिति बेहद चिंताजनक है। कांग्रेस ने मांग की कि जल्द से जल्द सुधार कार्य शुरू किया जाए, अन्यथा आंदोलन और तेज किया जाएगा।
Also Read : थैले में सांप लेकर अस्पताल पहुंचा शख्स, बोला- डॉक्टर साहब इसी ने मुझे काटा है… देखें VIDEO
Also Read : जल्द ही लातेहार बन जाएगा पूरी तरह से उग्रवाद मुक्त जिला : SP
Also Read : नीतीश कैबिनेट की बैठक में 30 प्रस्तावों को मंजूरी, अगले पांच सालों में एक करोड़ नौकरी
Also Read : थैले में सांप लेकर अस्पताल पहुंचा शख्स, बोला- डॉक्टर साहब इसी ने मुझे काटा है… देखें VIDEO
Also Read : दो दिन से लापता ICICI मैनेजर की ला’श कुएं में मिली