Ranchi : झारखंड में आज कांग्रेस पार्टी सरना धर्म कोड की मान्यता को लेकर राजभवन का घेराव करेगी। इस प्रदर्शन की अगुवाई राज्य की ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह करेंगी। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक वीडियो जारी कर इसकी जानकारी दी।
दीपिका सिंह ने कहा, “यह आंदोलन केवल प्रदर्शन नहीं, बल्कि हमारी अस्मिता, आस्था और पहचान की लड़ाई है।” उन्होंने सरना धर्म कोड और जनगणना फॉर्म में “सातवां कॉलम” जोड़ने की मांग को आदिवासी समाज की प्रमुख मांग बताया और कहा कि इसे अब नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।
26 मई 2025 को झारखंड प्रदेश कांग्रेस पार्टी आदिवासी समाज की वर्षों पुरानी मांगों को लेकर राजभवन का घेराव करेगी।
यह आंदोलन सिर्फ एक प्रदर्शन नहीं है — यह हमारी अस्मिता, आस्था और पहचान की लड़ाई है।आदिवासी समाज की सबसे बड़ी माँग —
सरना धर्म कोड और सातवां कॉलम — को अब और नजरअंदाज… pic.twitter.com/BdPwMF3kOh— Dipika Pandey Singh (@DipikaPS) May 25, 2025
इससे पहले दुमका में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में झारखंड आदिवासी कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जोसांय मांझी ने भी प्रदर्शन की घोषणा की थी। उन्होंने कहा कि आदिवासी समाज प्रकृति पूजक है और अपनी संस्कृति को बचाने के लिए वर्षों से सरना कोड की मांग करता आ रहा है।
कांग्रेस प्रवक्ता श्यामल किशोर सिंह ने कहा कि राज्य सरकार सरना कोड की पक्षधर रही है और इसे लागू करवाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। केंद्र सरकार और राजभवन की उदासीनता पर भी सवाल उठाए और मांग की कि सरना धर्म कोड को अविलंब लागू किया जाए।
Also Read : राजधानी में एक साल बाद लौट आया कोरोना, दो मरीज पॉजिटिव मिले
Also Read : IPL 2025 : टॉप-2 की जंग में भिड़ेंगी मुंबई और पंजाब… जानें जयपुर की पिच रिपोर्ट और मौसम का मिजाज
Also Read : झारखंड में मौसम रहेगा ‘कूल-कूल’, जानें वेदर अपडेट