Jamshedpur: जमशेदपुर में करीब 9 करोड़ रुपये की लागत से बने कम्युनिटी हेल्थ सेंटर को लेकर भ्रष्टाचार के आरोप सामने आए हैं। इस भवन का निर्माण ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को एक ही स्थान पर सभी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से किया गया था।
उद्घाटन से पहले ही दरारें और सीपेज
स्थानीय कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया है कि अभी उद्घाटन भी नहीं हुआ और बिल्डिंग की दीवारों में दरारें आ गई हैं। छत से पानी रिसाव (सीपेज) की समस्या भी शुरू हो गई है।
काम की गुणवत्ता पर सवाल
वहीं कांग्रेस के जिला सचिव जयराम हांसदा, वरिष्ठ नेता सुबोध सिंह सरदार, प्रखंड सचिव लालदू दास और प्रखंड अध्यक्ष सौरभ चटर्जी ने भवन निर्माण निगम लिमिटेड द्वारा कराए गए निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर सवाल उठाए हैं और ठेकेदार को ब्लैकलिस्ट करने की मांग की है।
बिजली कनेक्शन भी अधूरा
बिल्डिंग में ट्रांसफार्मर तो लगा दिया गया है, लेकिन अभी तक उसे बिजली कनेक्शन से जोड़ा नहीं गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि निर्माण मानकों का पालन नहीं हुआ, जिससे आम लोग अब तक हेल्थ सेंटर की सुविधा से वंचित हैं।
विभाग को कई बार दी गई शिकायत
कांग्रेस नेताओं का कहना है कि इस मुद्दे को लेकर भवन निर्माण विभाग के एसडीओ को कई बार लिखित शिकायत दी गई थी, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।
प्रदर्शन कर की कार्रवाई की मांग
कम्युनिटी हेल्थ सेंटर परिसर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन कर जल्द से जल्द दोषी ठेकेदार, कनीय अभियंता (जेई) और सहायक अभियंता (एई) पर कार्रवाई की मांग की।
इस विरोध प्रदर्शन में लास मुर्मू, सनातन मुंडा, शिबू सोरेन समेत कई स्थानीय नेता शामिल हुए।
Also read:वेतनमान बढ़ाने की मांग को लेकर हाई कोर्ट पहुंचा पुलिस एसोसिएशन, किनका… जानें
Also read:चक्रधरपुर में खाद्य सुरक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई, तीन होटल पर जुर्माना, कई को नोटिस…
Also read:कम्युनिटी हेल्थ सेंटर की बिल्डिंग उद्घाटन से पहले ही जर्जर, कांग्रेस ने किया प्रदर्शन…
Also read:अब डेंगू के तीन मुख्य मार्करों का हो सकेगा रैपिड टेस्ट, स्वास्थ्य विभाग ने लॉन्च की नई कॉम्बो किट
Also read:मौजूदा सरकार में भ्रष्टाचार, खनिज संसाधनों की लूट और प्रशासनिक विफलताएं चरम पर : नीलकंठ सिंह मुंडा