पांच राज्यों में चुनाव की तारीखों का एलान आज, प्रेस कान्फ्रेंस की तैयारी में आयोग

नई दिल्ली : देश के पांच राज्यों में चुनाव की तारीखों का एलान आज 9 अक्टूबर को होने वाला है. इस संबंध में चुनाव आयोग दोपहर 12 बजे प्रेस कान्फ्रेंस करने की तैयारी में है. इसमें पांच राज्यों राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में चुनाव की तारीखों का एलान किया जा सकता है. पांचों राज्यों में विधानसभा चुनावों का शेड्यूल जारी होगा.

इसे भी देखें : ऑल इंडिया पोस्टल एंड आरएमएस पेंशनर्स एसोसिएशन : रांची डिवीजन के लिए नई कमेटी का गठन

जानें क्या हो सकता है चुनावों का शेड्यूल

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, इस बार राजस्थान, मध्य प्रदेश, मिजोरम और तेलंगाना में एक चरण में चुनाव कराए जाने की संभावना है. वहीं, छत्तीसगढ़ में दो चरणों में मतदान हो सकता है. इन पांचों राज्यों में विधानसभाओं का कार्यकाल दिसंबर 2023 से लेकर जनवरी 2024 तक खत्म होने वाला है.

इसे भी देखें : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज देवघर जाएंगे