New Delhi : मई महीने की शुरुआत आम लोगों और व्यवसायियों के लिए राहत भरी खबर लेकर आई है. इंडियन ऑयल ने 1 मई 2025 को 19 किलो वाले कमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमतों में 17 रुपये तक की कटौती की है. हालांकि, घरेलू LPG सिलेंडर के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
कॉमर्शियल सिलेंडर के नए रेट
- कोलकाता : ₹1868.50 → ₹1851.50
- मुंबई : ₹1713.50 → ₹1699.00
- चेन्नई : ₹1921.50 → ₹1906.50
- दिल्ली : ₹1747.50 (अब नई कीमत)
इस कटौती से होटल, रेस्टोरेंट्स और छोटे व्यापारियों को थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है. जो LPG का बड़े पैमाने पर उपयोग करते हैं.
घरेलू LPG सिलेंडर के दाम यथावत
घरेलू रसोई गैस की कीमतों में पिछली बार 8 अप्रैल को बदलाव किया गया था, जब सरकार ने 14.2 किलो वाले सिलेंडर की कीमत में ₹50 की बढ़ोतरी की थी. इसके बाद से 1 मई तक दरें स्थिर बनी हुई हैं.
- दिल्ली: ₹853
- मुंबई: ₹852.50
- चेन्नई: ₹868.50
- कोलकाता: ₹879
- रांची : ₹910.50
उज्ज्वला योजना के तहत सस्ता सिलेंडर
देशभर में कुल 32.9 करोड़ LPG कनेक्शन हैं, जिनमें से 10.33 करोड़ उज्ज्वला योजना के अंतर्गत आते हैं. इस योजना के तहत लाभार्थियों को सिलेंडर ₹300 सस्ता मिलता है. हालांकि तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश जैसे राज्यों में पहले से चल रही राज्य सरकार की स्कीमों के चलते केवल 10% उज्ज्वला लाभार्थी ही हैं.
Also Read : झारखंड में बारिश और तूफान का अलर्ट जारी, इस दिन से फिर बढ़ेगी गर्मी
Also Read : भारत सरकार का डिजिटल बॉयकोट एक्शन, हानिया-माहिरा समेत कई पाकिस्तानियों के इंस्टाग्राम अकाउंट ब्लॉक…
Also Read : महज तीन हजार के चलते लेखपाल को जाना पड़ा जेल
Also Read : ऑनलाइन चुना लगाने वाले तीन धराये, इन चार राज्यों के लोगों को बनाते थे टारगेट