महिलाओं की अब खैर नहीं, शक्ति कमांडो अब पकड़ेगी बिना हेलमेट गाड़ी चलाने वाली महिलाओं को

Joharlive Team

रांची। बिना हेलमेट गाड़ी चलाने वाली महिला और पिलीयन राइडर की अब खैर नहीं। ऐसे लोगों पर अब शक्ति कमांडो की नज़र होगी। शक्ति कमांडो अब ऐसी महिला राइडर को पकड़ेगी । यह निर्णय ट्रैफिक एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग ने लिया है। महिला पिलीयन राइडर से भी शक्ति कमांडो की टीम मोटर वाहन अधिनियम के तहत जुर्माना लेगी। सड़क सुरक्षा के प्रति महिलाओं को जागरूक करने के लिए शक्ति कमांडो की टीम महिलाओं को जागरूक भी करेगी। ट्रैफिक एसपी ने बताया कि ट्राफिक पोस्ट पर अधिकांश पुरुष पुलिसकर्मी ही तैनात है। शक्ति कमांडो की टीम में महिला पुलिसकर्मी हैं, इसलिए उन्हें इस काम की जिम्मेवारी दी गयी है। ट्रैफिक एसपी ने बताया कि पिलीयन राइडर में महिला या युवती के बिना हेलमेट पकड़े जाने पर वे अमूमन यह बहाना बनाती है कि, उनके बाल खराब हो जायेंगे। इसलिए उन्होंने हेलमेट नहीं पहना। लेकिन अब महिला या युवती के बिना हेलमेट स्कूटी चलाते पकड़े जाने या पिलीयन राइडर के हेलमेट नहीं पहनने पर उन्हें यह समझाया जायेगा के बिना हेलमेट के उनके बाल दुर्घटना के दौरान सिर को बचा नहीं पायेंगे। सड़क सुरक्षा और खुद की सुरक्षा के लिए हेलमेट पहनना आवश्यक है। आपका परिवार भी आपके इंतजार में घर में रहता है। अगर दुर्घटना में आपको कोई नुकसान पहुंच जाये, तब ऐसी स्थिति में घरवालों को कौन देखेगा।