Johar Live Desk: जयपुर में एक चायवाले ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से उनकी पुरानी गाड़ी बदलने की भावुक और दिलचस्प अपील की। यह बातचीत उस वक्त हुई जब गहलोत अपनी टाटा सफारी स्टॉर्म में बैठे थे—वही गाड़ी जो वह पिछले 15 सालों से इस्तेमाल कर रहे हैं।
सरकारी हॉस्टल के पास चाय बेचने वाले शिंभूदयाल सैनी ने कहा कि ज्यादातर नेता हर कुछ महीनों में नई गाड़ी ले लेते हैं, लेकिन गहलोत आज भी वही पुरानी गाड़ी चला रहे हैं। उन्होंने कहा, “सर, 15 साल से मैं आपको एक ही गाड़ी में देख रहा हूं। अब वक्त आ गया है बदलाव का। ब्लैक डिफेंडर आपके ऊपर बहुत फबेगी।”
गहलोत ने हंसते हुए पूछा, “डिफेंडर क्या होती है?” सैनी ने बताया कि यह एक लग्जरी SUV है जो दिखने में शानदार और स्टाइलिश है। उन्होंने कहा, “नेता लोग एक साल में चार–पांच गाड़ियां बदल देते हैं, लेकिन आप जहां भी जाते हैं, वही गाड़ी, वही नंबर दिखता है।”
गहलोत ने कहा, “क्यों, क्या ये गाड़ी ठीक नहीं है?” इस पर सैनी बोले, “सर, गाड़ी तो ठीक है, लेकिन अब पुरानी हो गई है। युवा पीढ़ी को देखकर अच्छा नहीं लगता। आप हमारे नेता हैं, आपके पास कुछ बेहतर होना चाहिए।”
गहलोत ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, “अरे बाबू, ये भी तो अच्छी गाड़ी है।” लेकिन सैनी ने कहा, “सर, आपके लिए हो सकती है, लेकिन हमारे लिए नहीं। अगली बार जब आप मुख्यमंत्री बनें, तो नई डिफेंडर लेकर आइए। मेरा चेहरा याद रखिएगा, मैं फिर मिलूंगा। मेरा नाम शिंभूदयाल सैनी है।”
गहलोत ने जवाब दिया, “डिफेंडर तो बहुत कम लोगों के पास होती है। ज्यादातर लोगों के पास तो यही गाड़ी है।”
सैनी ने फिर कहा, “मैं रोज देखता हूं आपकी गाड़ी सरकारी हॉस्टल के पास से गुजरती है। वही गाड़ी, वही नंबर। जब आप मुख्यमंत्री थे, तब भी यही गाड़ी थी। अब ज़रूरत है बदलाव की।”
गहलोत राजस्थान के तीन बार मुख्यमंत्री रह चुके हैं और फिलहाल सरदारपुरा सीट से विधायक हैं। कई बड़े नेता जैसे एमके स्टालिन, विजय वसंत, संजय राउत, असदुद्दीन ओवैसी, डिंपल यादव और राजा भैया लैंड रोवर डिफेंडर का इस्तेमाल करते हैं।
टाटा मोटर्स ने सफारी स्टॉर्म को 2012 में लॉन्च किया था, जो पुरानी सफारी डिकोअर का अपडेटेड वर्जन है।
अब देखना होगा कि क्या अशोक गहलोत चायवाले की सलाह मानते हैं या नहीं।